औरैया // माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रयागराज की ओर से शनिवार को तिलक इंटर काॅलेज में हाईस्कूल और इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित हुई जिसमें पंजीकृत 202 परीक्षार्थियों में से करीब 17 अनुपस्थित रहे जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण कर जायजा लिया बोर्ड की ओर से शहर के तिलक इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया इस केंद्र पर परीक्षा को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही थी परीक्षा पारदर्शिता के साथ कराई जाए, इसके लिए डीआईओएस ने केंद्र प्रभारी को पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा में हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह आठ बजे से 11:15 बजे तक चली परीक्षा में पंजीकृत 55 परीक्षार्थियों में पांच अनुपस्थित रहे दूसरी पाली में इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो बजे से 5:15 बजे तक चली इंटर में पंजीकृत 147 परीक्षार्थियों में 13 अनुपस्थित रहे जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम प्रकाश यादव ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया और हकीकत परखी।
औरैया :- कंपार्टमेंट परीक्षा में इस बार 17 छात्र रहे अनुपस्थित।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know