औरैया // यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एवं परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है मार्कशीट में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम आदि गलत प्रिंट होने पर सुधार कराने के लिए विद्यार्थी और अभिभावक बोर्ड के चक्कर लगाते थे इसे देखते हुए बोर्ड ने पहली बार जिलों में कैंप लगाकर इस प्रकार की गलतियों को तुरंत ठीक करने का निर्णय लिया है बोर्ड से अब अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों की त्रुटियां ठीक कराने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि यूपी बोर्ड उनके जिले में कैंप लगाकर ठीक त्रुटियां ठीक करेगा जिले में कुल 289 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं इसमें 15 राजकीय, 60 वित्त पोषित और 214 वित्त विहीन विद्यालय शामिल है यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 25,165 तथा इंटरमीडिएट में 20,532 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं मार्कशीट में नाम, उम्र या कोई त्रुटि होने पर ठीक करने के लिए कैंप लगाया जाएगा जो जिले में आयोजित होगा यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यह कैंप 12 से 30 जून के बीच आयोजित करने के लिए डीआईओएस को निर्देशित किया है।
औरैया :- अंकपत्र में हुई त्रुटियां ठीक करने के लिए लगेगा यूपी बोर्ड का कैंप।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know