औरैया // कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही मिली और शिकायतें आईं तो कार्रवाई होगी अफसर गांव में जाकर विकास कार्यों की हकीकत जांचे, लापरवाह अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि अस्पतालों में मरीजों को बाहर से दवा न लेनी पड़े जो दवाएं कम उपलब्ध है उन्हें तत्काल खरीदा जाय आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य तेजी से पूरा किया जाय उन्होंने प्रधानमंत्री आवास नगरीय एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण स्वयं सहायता समूह, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि, पंजीकृत श्रमिकों की विभिन्न योजनाओं, राजस्व वसूली, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि की समीक्षा की, बिजली अधिकारियों से कहा कि फाल्ट और कटौती की शिकायतें मिल रही है इस पर सुधार किया जाए, लोग परेशान हुए तो कार्रवाई तय है डीएफओ को निर्देशित किया कि पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाएं और उन्हें जागरूक करें इसके अलावा बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए बीएसए व जिला कार्यक्रम अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए किए स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र समय से खुले बच्चों के पढ़ने के साथ खेलने के संसाधन मुहैया हो जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। इससे पहले उन्होंने विभिन्न योजनाओं के 88 लाभार्थियों को नाविक किट, आवास की चाबी, प्रमाण पत्र, ट्राई साइकिल, गोद भराई, कृषि हेतु ट्रैक्टर की चाबी आदि वितरित की यहाँ से औरैया के पढ़ीन दरवाजा स्थिति मलिन बस्ती, ट्रामा सेंटर और उमरी में गौशाला का निरीक्षण किया।
औरैया :- समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री नें कहा योजनाओं में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know