जौनपुर। ऑक्सीजन के लिए बदलापुर CHC पर तड़प रही महिला, जनरेटर बना शोपीस
महराजगंज,जौनपुर। थाना क्षेत्र के सराय परशुराम गांव निवासी करीब 80 वर्षीय कमला देवी की तबियत खराब होने पर स्वजनों ने उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर द्वारा उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की बात कहीं गई। स्वजनों का आरोप है कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण ऑक्सीजन लगाने की मांग किया। लेकिन बिजली नहीं होने के कारण ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर नहीं चला और सीएचसी में लगा जनरेटर भी दो दिनों से जला पड़ा है। जिसको लेकर मरीज के स्वजन काफीं आक्रोशित होकर शोर-शराबा मचाते हुए इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से करते हुए कार्यवाही की मांग की। ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर नहीं चलने से मरीज की हालत नाजुक देखते हुए स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर चले गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know