साफ-सफाई व स्थाई लाइट लगाने के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
बहराइच ( ब्यूरो) भीम आर्मी भारत एकता मिशन के देवीपाटन मंडल संयोजक एस के राजगुरु ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए l सदर तहसील सुभाष सिंह धामी को ज्ञापन दिया l और निम्नलिखित मांगों को रखा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय बहराइच के बगल में अंबेडकर प्रतिमा स्थल है l भारतीय संविधान निर्माता और भारत के नारी के मुक्तिदाता बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 जयंती l ज्योतिराव फूले जयंती के पावन अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क मे 11 अप्रैल के पूर्व लाइट द्वारा सजावट तथा साफ-सफाई,रंगाई_पुताई तथा दो सोलर लाइट लगवाए जाने l व एक सफाई कर्मी नियुक्त किया जाए जो प्रतिदिन पार्क की साफ-सफाई व देखरेख करें | साथी मंडल संयोजक एस के राज गुरू ने तल्ख शब्दों में कहां की हम बहुजन महापुरुषों का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे गत 25 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा बहराइच लाइटों से सजाया गया था लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर लाइट की व्यवस्था नहीं थी और उसके लिए भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने उच्च पदाधिकारियों से बात कर रात 12:00 बजे लाइट की व्यवस्था कराई l साथ ही साथ इसके लिए 3 मार्च को नगर पालिका ई.ओ. को ज्ञापन दिया जा चुका है l लेकिन आनन-फानन में लाइट के नाम पर मात्र 2 घंटे में सिर्फ दो लाइट वहां टांग दिया गया था और साफ सफाई कि कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है l यह अनदेखा बर्दाश्त नहीं क्या जाएगा | पार्क में पुस्तकालय व शौचालय भी बनवाया जाए l अगर इस पर जल्द अमल नहीं किया जाता है तो फिर भीम आर्मी शांत नहीं बैठेगी | अंबेडकर पार्क में आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुषों आते हैं|
सदर तहसील ने आश्वासन दिया है कि यह काम बहुत छोटा है l और बहुत जल्द इस को पूर्ण कर लिया जाएगा आप सभी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा l क्योंकि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हम सबके हैं| इस मौके पर देवीपाटन मंडल संयोजक एस के राजगुरू ने कहा कि हमें आशा है कि कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा| इस मौके पर सुरेश पासवान जिला संयोजक,रामचंद्र भास्कर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,महेश गौतम तहसील संयोजक,अशोक पुष्कर पूर्व जिला महासचिव,रामू आर्य,मंगल प्रसाद गौतम,रामू संचित भास्कर,ओंकार नाथ आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know