उतरौला(बलरामपुर)  परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन काया कल्प एवं डायरेक्टर बेनीफीट ट्रांसफर कराने तथा शिक्षा एवं बाल अधिकार विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला का शुभारंभ ब्लांक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उसके बाद बेसिक छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीदत्तगंज रमेश चंद्र मौर्य ने बेसिक विघालयो के अध्यापकों व ग्राम प्रधान को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगले शिक्षा सत्र में विघालयो का आपरेशन काया कल्प करने,विघालयो में शत प्रतिशत नामांकन कराने व शैक्षिक सत्र में विघालयो में सुधार समेत कई विषयों पर कार्यशाला में सहयोग की अपील की है। ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए विकलांग बच्चों को अधिक संख्या में पंजीकरण कराने को कहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सागर पाठक, विजय सिंह, सुभाष चन्द्र वर्मा, प्रेम चन्द्र, रियाज अहमद,शशी शेखर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने