जौनपुर। सभासद ने स्कूल चलो अभियान के तहत हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
स्कूल चलो अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम निकाली गई जन जागरूकता रैली
मछलीशहर,जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए किया प्रेरित,नए शिक्षा सत्र में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लोगों को प्रेरित करने को नगर के महतवाना वार्ड के उर्दू प्राइमरी स्कूल के टीचरों ने जन जागरूकता रैली निकाली।
बताते चलें कि नगर के मो.महतवाना वार्ड स्थित उर्दू प्राथमिक स्कूल पर आज आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड के सभासद औन मोहम्मद (मुन्ना) ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और विद्यालय में आनलाइन पढ़ाई हेतु शासन से उप्लब्ध नया टीवी सेट का उद्घाटन व पुस्तक वितरण किया। मुन्ना सभासद ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राईवेट स्कूलों के चकाचोंध को देखकर बच्चे मन को छोटा ना करें और अभिवावक भी निराश ना हों। निजी स्कूलों से अधिक योग्य सरकारी स्कूलों के अध्यापक हैं। इस स्कूल के छात्रों ने प्रदेश व देश में उच्च पदों पर रहते हुए मछलीशहर तथा जनपद का नाम रौशन किया है। उक्त कार्यक्रम में ए.आर.पी. डा.राजेश यादव, प्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ पूर्व सभासद कौसर रब्बानी व समस्त अध्यापकगण एवं अभिवावकगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know