जौनपुर। सब्जी व फल व्यापार संघ ने प्रशासन द्वारा लागू नो एंट्री का किया विरोध

जौनपुर। पूर्वांचल की सब्जी मंडियो में जौनपुर की नवीन सब्जी व फल मंडी सबसे बड़ी और अच्छी कही जाती है, यहां पर हर प्रकार की ताजी सब्जियां हमेशा उपलब्ध रहती है, यहां से सब्जी व फल जनपद अकबरपुर, फैजाबाद गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रसड़ा आदि स्थानों पर रोज भेजा जाता है। 
         
जौनपुर मंडी में जो सब्जी आती है, वो ट्रक द्वारा दूसरे प्रांतों जैसे केरला, कर्नाटका, कोलकाता, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि दूरस्थ प्रदेशो से आती है। जौनपुर प्रशासन के उदासीन रवैए के चलते हरी सब्जी जो कच्चे माल की श्रेणी में आती है, समय से मण्डी नहीं पहुंचने के कारण अक्सर खराब हो जाती है। जिसका कारण यह है कि शास्त्री ब्रिज कुछ माह से खराब होने के वजह से 10 टन से ऊपर के लोड ट्रक को रोक दिया गया है, शायद पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है और प्रशासन द्वारा सुबह 6:00 से रात 9:00 बजे तक नो एंट्री लगाई गई, जिससे दूर से आने वाली हरी सब्जियां खराब हो जाती है और व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। फल सब्जी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजमणि यादव व युवा संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनकर ने बताया कि कोई ट्रक यदि सुबह 7 या 8 बजे जौनपुर में आ जाती है तो वह रात 9 बजे तक नो एंट्री के कारण मण्डी में प्रवेश नहीं कर पाती और दिन भर में सारी सब्जी ट्रक के अन्दर ही खराब हो जाती है, जिससे उस खराब सब्जी की कीमत भी हम व्यापारियों को ही भुगतनी पड़ती है। व्यापारी महेंद्र सोनकर, रामाश्रय मौर्य, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नईम, रफीक, मुख्तार, वकील, लालचन्द्र व अन्य तमाम व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि बाहर से आने वाली सब्जी, फल व कच्चे माल की गाड़ियों को शास्त्री पुल से नवीन सब्जी मंडी, चौकियों में आने दिया जाए, जिससे हम लोगों का माल खराब ना हो वरना हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने