जौनपुर। गुणवत्ता विहीन बन रही सड़क की शिकायत पर विधायक ने जेई और ठीकेदार को लगाई फटकार
ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे थे विधायक पंकज पटेल
बरईपार, जौनपुर। बरईपार से कंधी घाट तक 3.5 किलोमीटर बन रही पीडब्ल्यूडी की सड़क गुणवत्ता विहीन होने की शिकायत ग्रामीणों ने मुंगरा बादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल से किया।
पंकज पटेल आज दोपहर पूरे लाव लश्कर के साथ रोड की जांच करने पहुंचे तो देखा कि रोड पर नई-नई पड़ी गिट्टी उखड़ रही है और कम मात्रा में डामल डाला जा रहा है और मानक के अनुसार सड़क की चौड़ाई भी नहीं है मानक विहीन सड़क देखते हुए विधायक बिफर पड़े और उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। विधायक पंकज पटेल ने बताया कि बरईपार बाजार में सीसी रोड बना कर विभाग ने पटरी नहीं बनाया है जिससे आम जनमानस को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से बरईपार से कंधी घाट की रोड गुणवत्ता विहीन बन रही है। उन्होंने कहा कि अविलंब सड़क को दुरुस्त किया जाए वरना इसकी शिकायत में माननीय मुख्यमंत्री से करूंगा और सदन में भी उठाऊंगा। इस संबंध में जेई बी एन पटेल ने बताया कि शिकायत मिली है और रोड को सही बनाया जाएगा। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know