एन.यू.जे.आई. से है पंजीयन "उपज" इलेक्टोनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया ,और पोर्टल मीडिया को संगठन में किया जा रहा शामिल
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज)
के प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मेलन और शाहजहां पुर जिले की इकाई के शपथ समारोह में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों ने शिरकत की जिसमें सैकड़ों की संख्या में दैनिक समाचार पत्रों के प्रमुख संपादक मौजूद थे प्रांतीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार सिंह और प्रांतीय महामंत्री श्री राधेश्याम लाल कर्ण ने प्रांतीय इकाई की सर्वसहमति से पत्रकार अतुल जिंदल को मथुरा का जिला संयोजक और जिलाध्यक्ष मनोनीत किया |
जिलाध्यक्ष अतुल जिंदल ने कहा मथुरा में अब पत्रकारों का शोषण कोई नहीं कर सकेगा| मथुरा का पत्रकार कभी अपने को अकेला महसूस नहीं करेगा| मथुरा के पत्रकारों को एक मंच पर लाने का वह मजबूती से प्रयास करेंगे|उपज का पत्रकार सामाजिक न्याय, गरीबों की आवाज,राष्ट्रहित के लिए काम करेगा |लोकतंत्र की ताकत बनेगा| यह उपज एसोशिएशन सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा,अधिकारों की मांग तथा सीनियर पत्रकारों के लिए पेंशन और आयुष्मान कार्ड की मांग मुख्यमंत्री जी से मजबूती से रखेगी| उत्तर प्रदेश की उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) तथा तथा शाह जहां पुर की जिला की इकाई द्वारा मथुरा जिलाध्यक्ष पत्रकार अतुल जिंदल, संभल जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कमल अग्रवाल तथा मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजीव मोहन गोयल जी का सम्मान समारोह किया गया और जिलाध्यक्षों ने बारी बारी से से रजिस्टर्ड जिले की इकाई के गठन एवम पत्रकारिता पर अपने अपने विचार और सुझाव रखे तथा प्रांतीय समिति पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा रजिस्टर्ड प्रांतीय समिति (उपज) के पदाधिकारियों ने लोकतन्त्र की रक्षा के लिए पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण अधिकार बिंदुओं तथा रजिस्टर्ड संगठन पर विचार व्यक्त किए | उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) रजिस्टर्ड में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक,और पोर्टल के पत्रकारों को शामिल किया गया और उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया तथा शाहजहांपुर जिले के सौ से अधिक पत्रकारों को शपथ दिलाई| तथा प्रांतीय समिति ने फर्जी पत्रकारों पर भी चिंता जाहिर की और विधि द्वारा पत्रकारों के पंजीयन के रूप में विशेष चर्चा हुई|
@a
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know