दिनांक 24 अप्रैल 2023
डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, स्किल डेवलपमेंट आदि क्षेत्रों में निर्धारित सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
डीएम ने स्कूल चलो अभियान के तहत शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। आकांक्षात्मक विकास खंडों में लोगों की हाय बढ़ाए जाने के लिए कुक्कुट पालन, बकरी पालन, डेयरी उत्पादों आदि को प्रोत्साहित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारी कार्ययोजना बनाएं।
इस दौरान नीति आयोग द्वारा दिए गए धनराशि से निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,सीएमओ डॉ सुशील कुमार,पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव,बीएसए कल्पना देवी,डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा,डीडी कृषि प्रभाकर सिंह, डीसी उद्योग राजेश पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know