आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली 

 गोंडा___ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में स्थित गोण्डा रेलवे पुलिस उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह व हेड कांस्टेबल दिवाकर सिंह हेड, कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल नंदकिशोर उक्त सभी लोग रेलवे रेल संपत्ति तथा रेलवे यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्लेटफार्म नंबर एक पर लगाते वक़्त सूचना मिली कि प्लेट फार्म नंबर 01 के बगल स्थित  रेलवे लाइन के स्लीपरों में एक विशैला सांप दिखाई दे रहा है l सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी नरेन्द्र पाल व एएससआई पंकज शुक्ला ने डीएफओ को विषैला सर्प निकलने की सूचना दी l सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग से रघुनाथ पांडे तथा कामता प्रसाद यादव मौके पहुंचे और सांप की तलाश में जुट गए काफी मशक्कत के बाद एक अत्यंत विषैला सर्प दिखाई दिया जिसे वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। ‌ आरपीएफ के सुरक्षा कर्मचारियों की मुस्तैदी व वन विभाग की टीम की कुशलता से किसी बड़े अनहोनी होने से बच सका जिसकी स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने भूर भूर प्रशंसा की।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने