जनपद-महराजगंज नौतनवा में रहने वाली शाइस्ता फातिमा ख आज रमजान के पवित्र महीने में पहला रोजा रखकर के भूख और प्यास न लगने की गवाही दी,
जहां पर देखने को मिलता है कि जैसे ही रमजान का पाक महीना आता है लोग अपने तमाम तरह के खुराफातों में मौलाव्विस हो जाते हैं और बहुत तरीके से बहाना बाजी भी करने लगते हैं,
मगर उन लोगों को ऐसी बच्चियों से सबक हासिल करना चाहिए कि इतनी कम उम्र में इतनी छोटी सी बच्ची ने एक रोजा पूरा कर लिया!
*शाइस्ता फातिमा हनफ़ी नें यह भी बताया कि हमको भूख और प्यास नहीं लगी थी बहुत ही मोहब्बत से हमने रोजा आज रखा, और पूरा दिन बिना कुछ खाए पिए ही गुजार दिया, नौतनवा में चर्चा का विषय बना हुआ है शाइस्ता फातिमा हनफी का रोजा !
शाइस्ता फातिमा हनफी के वालिद वालिदा का खुशी से खिल उठा चेहरा कि आज हमारी बेटी ने इतने ही कम उम्र में एक रोजा मुकम्मल किया, नौतनवा में रहने वाले लोग जिन भी शख्स को इस बात की खबर हुई तो लोगों ने बधाइयां देने के लिए शाइस्ता फातिमा हनफी के घर पहुंचे और उनको माला पहनाकर के स्वागत किया गया और इसी के साथ-साथ उन को लोगों ने उपहार भी दिया और लोगों ने उनके लिए दुआएं की ताकि आप इसी तरह से पूरे रोजे को रखें!दूसरी तरफ बधाइयां देने वालों की कतार लगी हुई थी!
कारी असगर अली, जमाल हैदर खान, हाफ़िज़ डॉ गुलाम मोहिउद्दीन निज़ामी, दानिश भाई अशरफी बुक सेंटर, रियाज़ुद्दीन, अब्दुल क़ादिर, अनवर प्रधान, मास्टर शमीम अशरफी(सीरत ट्रस्ट) कारी रिज़वान अहमद अलवी, कारी मोहम्मद अक़ील,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know