गोण्डा//गोंडा जनपद के रूपईडीह ब्लॉक के सेवरहा निवासी घनश्याम विश्वकर्मा के 20 वर्षीय पुत्र पदुम नाथ विश्वकर्मा का सोमवार को निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पदुमनाथ गुजरात के अहमदाबाद में फर्नीचर के धंधे में लगा हुआ था।पिछले छः माह से कुछ बीमार चल रहा था।
एक माह पूर्व बीमारी गंभीर हुई तो पदुमनाथ अपने गांव आ गया ।और पिता ने इलाज करन शुरू किया ।स्थानीय इलाज में कोई राहत न मिलने पर पदुम नाथ को लखनऊ के एक स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां ब्लड कैंसर होने की बात प्रकाश में आई। हालाकि डाक्टरों ने रोग पर नियंत्रण का आश्वासन देते हुए इलाज करते रहे ।लेकिन कई माह बीते पैसे काफी खर्च हो जाने के बाद भी कोई राहत न मिली तो अभिभावक ने रोगी को गोंडा में इलाज कराने का मन बनाया ।
लगभग एक सप्ताह तक हुए इलाज के बाद आज पदूम नाथ को मृत्यु हो गई।
पदुम नाथ के मृत्यु पर परिवार्वके साथ ग्रामीणों में दुख का माहौल व्याप्त रहा।
ग्राम प्रधान मीना देवी,सुरेश तिवारी,फौजदार तिवारी ,दयाशंकर,मंजूर ,मंसूर ,मुन्ना ,पेशकर,मुकदमा प्रसाद, सुखदेव प्रसाद,गोली राम मौर्य,पिंटू मौर्य,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव,नकछेद लाला, सफरू, इशहाक ,नासिर भाई,शरीफ भाई, रफीक भाई,कलीम शाह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पिता को ढांढस बंधाया।
  प्रशांत मिश्र 
  गोंडा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने