उतरौला(बलरामपुर) युवा जोश को और अधिक ऊर्जा,सकारात्मकता,नवाचार व सार्थकता से जोड़ने की पहल के अन्तर्गत वाई 20 के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों मर 400 चौपालें व ई चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
यह बात भाजपा कार्यालय उतरौला में आयोजित प्रेस वार्ता में शुभम अग्रहरि सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड ने कही।उन्होंने कहा कि g 20 की अध्यक्षता का दायित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सौपा गया है।जी 20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवाशक्ति को सुदृढ़ बनाने का संदेश दिया है उसके प्रति जागरूकता हेतु सरकार के प्रयासों से युवाओ से सम्बंधित गतिविधियों एवम कार्यक्रमो का आयोजन वाई 20 ई चौपाल व चौपालों के माध्यम से प्रदेश में किया जाएगा।कार्यक्रम के माध्यम से भविष्य की चुनैतिया शांति निर्माण और सुलह युद्ध रहित युग का निर्माण,जलवायु परिवर्तन,साझा भविष्य लोकतंत्र और शासन में युवा सहित स्वास्थ्य एवं खेल युवाओ के लिये एजेन्डा मुख्य विषय पर वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किये जाएंगे।
इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा,जिला उपाध्यक्ष दद्दन त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय,रोहित गुप्त,राहुल राज,अभिषेक गुप्त,सरनजीत सैनी व आशीष वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know