जौनपुर। होली पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक सामग्री डाला, तो जाना पड़ सकता है जेल
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा.अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम, CO सिटी कुलदीप गुप्ता व ट्रेनिंग PPS डी.सिंह ने बताया होली पर सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट नहीं करें,यह पोस्ट आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। जौनपुर पुलिस ने ऐसा करने वालों की सूचना के लिए नंबर जारी किए हैं, जिन पर आपत्तिजनक सामग्री भेजने वाले के बारे में बताया जा सकता है, होली पर्व को लेकर अगर कोई भी व्यक्ति लेख,फोटो,वीडियो आदि आपत्तिजनक सामग्री व्हाट्सप्प, फेसबुक व इंस्टाग्राम आदि पर डालेगा, आगे फॉरवर्ड करेगा, ग्रुप में अग्रसारित करेगा, भड़काऊ बातें करेगा, तो उसके विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धारा में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। उसके विरुद्ध एनएसए तक भी की लग सकती है। यह भी ध्यान देन योग्य है कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला, राज्य या देश की सामग्री शेयर की जाती है, तो ऐसी पोस्ट्स पर ध्यान न दें। ग्रुप ऐड्मिन ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे। होली के मौके पर जनपद में वाहनों पर हुड़दंग स्टंट किया तो होगी कार्रवाई। शराब पीकर वाहन चलाने पर रद्द होगा लाइसेंस।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know