लूटे पैसे, जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

गोण्डा--- मामला थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम चौरसिहा का है जहां के निवासी राम विनोद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों पर प्राथमिकी दर्ज होने की उठाई मांग ज्ञात हो कि मामला होली के दिन का है शाम करीब 6:00 बजे विपक्षी सुखराम तिवारी, मुंशी राम पुत्र गण  शांति प्रसाद संदीप तिवारी पुत्र राम धीरज व शुभम तिवारी पुत्र विद्याधर व दो अज्ञात पर खुद को जान से मारने की धमकी व अपनी पत्नी द्वारा पूर्व में सुखराम पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सुलह लगाने का दबाव डालने की नियत से प्रार्थी की  दुकान पर घुस आये और जान से मार डालने की धमकी देने लगे साथ ही यह भी कहा कि यदि सुलह नहीं करोगे तो तुम और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे यह बातें पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा और कहा कि विपक्षी हमें व हमारे पूरे परिवार को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए यह भी कह रहे थे कि तुम्हें गांव से उजाड़ देंगे जिसका हल्ला गुहार सुनकर गांव वालों को आता देख विपक्षी गण़ मौके से भाग निकले और भागते समय लोगों ने दुकान में रखे हजारों रुपए के सामान को नुकसान पहुंचा दिया तथा बिक्री किए हुए  ₹25000 लेकर चंपत हो गए उक्त मामले की सूचना पीड़ित ने संबंधित चौकी में एक प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के विरूद्ध  शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही न होता देख विपक्षियों के हौसले बुलंद हो गए कि दिनांक 11 मार्च को पुनः विपक्षी एक राय होकर पीड़ित के भाई जगदंबा तिवारी को भी जान से मारने की कोशिश की उक्त मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर विपक्षियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए खुद व अपने परिवार के जानमाल की रक्षा हेतु लगाई गुहार।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्रा। 
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने