ब्यूरो चीफ विकास कुमार निषाद की रिपोर्ट जलालपुर, अंबेडकर नगर। मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय जलालपुर में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह की धूम रही।महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ प्रबन्धक फूलचन्द्र यादव व प्राचार्य डा. कपूर कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के संग हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने डांस,एकल गीत व भाषण के जरिये अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। महिलाओं के वर्तमान हालात पर मुस्कान गुप्ता का भाषण,पिता पर साक्षी पटेल का गीत, और इंग्लिश में अनन्या दुबे की स्पीच को काफी सराहा गया।छात्रा मुस्कान,निरुपमा,विजेता,संध्या,रोशनी,महिमा के डांस पर जहां खूब तालियां बजी वहीं सना कौसर के विदाई गीत पर सभी की आंखे नम हुई। एनसीसी की छात्रा काजल के नेतृत्व में छात्राओं के कई कार्यक्रम ने सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। शिक्षक नियाज सिद्दीकी के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रबन्धक फूल चंद यादव ने लोगो को संबोधित किया और जीवन में शिक्षा और अनुशासन पर बल देते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डा. कपूर कुमार पांडेय ने भी शिक्षा की अहमियत पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान बीए, बीएससी व एमए फाइनल की छात्राओं को भावभीनी विदायी दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद मौलाना आजाद कालेज में मास्टर अरशद कमाल व सम्पत्ती देवी इंटर कालेज की प्रधानचार्य कलावती यादव को कालेज की तरफ से विशेष सम्मान दिया गया।कार्यक्रम में कालेज की वरिष्ठ शिक्षिका हसन बानों, शुभम यादव,प्रदीप यादव की अहम भूमिका रही।इस मौके पर कालेज की सावित्री मौर्य,हर्षिता गुप्ता, चंदन मौर्य,रेनू, एरम फातिमा,नेहा खातून,देवेंद्र नाथ यादव,पारस नाथ,मो.यासिर, हस्सान असगर समेत अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने