उतरौला बलरामपुर होली और शबे बारात के पर्व को सकुशल मनाने के लिए ग्राम पंचायत महुआ धनी तिराहे के निकट प्रमोद कुमार जगनानी स्कूल पर यस आई राम किशन यादव व प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में गांव के दोनों समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ दोनों त्योहारों को लेकर शांति पूर्वक ढंग से मनाने तथा पुलिस का सहयोग करने
 पर अपील करते हुए कहा कि होली व शबे बारात को दोनों आदमी हंसी खुशी के साथ मनाएं अगर कहीं कोई बात होती है तो पुलिस को तुरंत सूचना जरूर दें और मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि रात्रि में फालतू इधर-उधर मत घूमे और अपने मस्जिदों व घरों में कुरान नमाज की इबादत करे या अपने बुजुर्गों के कब्र पर जाकर फातिहा वगै रा पढ़कर अपने अपने घरों पर रहे उन्होंने यह भी कहा कि दोनों समुदाय के बच्चों को रात में मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाकर फर्राटे  मारते हुए अगर पकड़े गए तो उन पर कार्यवाही की जाएगी और मोटरसाइकिल को सीज कर दिया जाएगा होलिका दहन के समय डीजे का वॉल्यूम धीरे करके बजाएं और डीजे पर कोई ऐसा कैसेट न बजाएं की दूसरे समुदाय को ठेस पहुंचे इस मौके पर राधेश्याम जयसवाल प्रधान रवि कांत जयसवाल वीरेंद्र उपाध्याय पत्रकार शेष नारायण नूर मोहम्मद लल्लन बर्मा राजकिशोर तिवारी मास्टर मकबूल मुस्ताक अली मसूद आलम शरीफ अंसारी तालिब अली अभिषेक उपाध्याय रामजी निषाद सहित दर्जनों ग्रामवासी व पुलिस बल मौजूद रहे।
असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने