उतरौला (बलरामपुर) विकासखंड उतरौला क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब बनाने की नाम पर खेल किया गया अमृत सरोवर तालाब के निर्माण के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए गए जब कि इसका काम अधूरा रह गया है कई सरोवरों के किनारे झाड़ियां उग आई हैं।
 विकासखंड उतरौला क्षेत्र के कई पंचायतों में बीते जून-जुलाई में अमृत सरोवर के निर्माण को लेकर अभियान चलाया गया था एक एक सरोवर के निर्माण अमृत सरोवर के प्रोजेक्ट में सरकार की मंशा थी कि तालाब के चारों तरफ पार्किंग ट्रैक बनाया जाएगा और उसके किनारे बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि सुबह शाम मॉर्निंग वॉक वाले लोग यहां आकर भ्रमण कर सके सरोवर के चारों तरफ हरे पेड़ पौधे लगाएं जाने थे साथ ही साथ तालाब के किनारे पक्की सीढ़ियों व मवेशियों के लिए रैंप तैयार किए जाने का निर्देश भी दिया गया था तालाब में पानी के प्रवाह के लिए इनलेट तथा आउटलेट बनवाना भी योजना में शामिल था 15 अगस्त के दिन इन तालाब के किनारे ध्वजारोहण का चबूतराभी बनाया गया था लेकिन इसके बाद अफसर इन सरोवरों को भूल गए गांव में बनाए गए अमृत सरोवर सरकारी मशीनरियों की उपेक्षा का शिकार हो गए हैं देखभाल के अभाव में इन सरोवर के किनारे झाड़ियां उग आई हैं कई जगहों पर तालाब के किनारे की मिट्टी वह कटकर फिर से तालाब में चली गई है अधिकांश तालाबों पर न तो सीढ़ियां बनी है और न ही पेड़ पौधे लगे हैं लाखों रुपए का बजट खर्च होने के बाद भी यह अमृत सरोवर बदहाली की भेंट चढ़ गए हैं । 
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में अमृत सरोवर का काम रोक दिया गया था शीघ्र ही इन पर पुन: काम शुरू कराया जाएगा और योजना के अनुरूप सभी अमृत सरोवर को सजाया संवारा जाएगा।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने