बहराइच को मिले मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,समाजसेवियों ने उठाई मांग
 



संवाददाता राम कुमार यादव

*समाजसेवी बोले जनपद को मिले आकांक्षी होने का लाभ,मिले विश्वविद्यालय*






बहराइच ( ब्यूरो) समाज़सेवी संगठन कलाम फाउंडेशन नें देवीपाटन मण्डल के लिए घोषित राज्य विश्वविद्यालय को बहराइच में स्थापित करने के लिए मांग उठाई ।
कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह नें बताया कि गोंडा जनपद से राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की दूरी लगभग 61 किलोमीटर, बलरामपुर से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय लगभग 47 किलोमीटर इस तरह से अगर देखा जाए तो दोनों जनपदों के पास कोई ना कोई विश्वविद्यालय नजदीक में है ।जबकि बहराइच जनपद से राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लगभग 126 किलोमीटर जबकि सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी लगभग 135 किलोमीटर है।अगर विश्वविद्यालय की स्थापना विशेश्वरगंज के आसपास कहीं होती है तो विश्वविद्यालय की बलरामपुर से दूरी लगभग 47  किलोमीटर,गोंडा की दूरी लगभग 34 किलोमीटर,श्रावस्ती की दूरी लगभग 33 किलोमीटर और बहराइच की दूरी लगभग 34 किलोमीटर पड़ेगी इस तरह से विश्वविद्यालय लगभग सभी जनपदों के मध्य में पड़ेगा।इसी प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।इस अवसर पर समाजसेवी अजय शर्मा,अक्षय शर्मा, कुंवर दिवाकर सिंह,अखिलेश श्रीवास्तव के साथ-साथ रूपेश सिंह जीतू ,रवि सिंह पंवार, जायर नकवी अरविन्द सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने