लखीमपुर -खीरी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का सपना है की अपराधियों को कतई नहीं बक्शा जाए अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही कर जेल भेजा जाए, योगी जी के सपनों को साकार करने में जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली निघासन में कोतवाल अरुण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के हौसले टूटे, होली का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न
👉🏻 निघासन कोतवाली के तेजतर्रार,निर्भीक, गैंगस्टर जैसी ताबड़तोड़ कार्यवाही करने वाले कोतवाल अरुण कुमार सिंह की कार्रवाई से थर्राये अपराधी चेहरें पर मुस्कान अपराधियों के लिए बने काल कोतवाल अरुण कुमार सिंह
👉🏻पूर्व में हुई इंग्लिश हत्याकाण्ड में महज ढाई घंटे के अन्दर सही खुलासा कर निघासन कोतवाल साहब ने स्थापित किया एक नया कीर्तिमान
👉🏻 होली के त्योहार पर कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने की थी अपील की शांति पूर्वक मनाये त्योहार संदिग्धों के बारे में पुलिस को सूचना दे, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा व अपराधियों पर तत्काल विधिक कार्रवाई की जाएगी होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन होना चाहिए कोतवाल साहब ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की, क्षेत्रवासी भी कर रहे कोतवाल साहब की प्रशंशा इसमें महिलायें भी कर रही भूरि-भूरि प्रशंशा
हथकंड
👉🏻 निघासन कोतवाली क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ, कि होली में नही घटी कोई घटना चाहे दुर्घटना हो या अराजक तत्वों द्वारा कोई वाद-विवाद हो, कोतवाल साहब के कुशल नेतृत्व में पुलिस की व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त अपराधियों के सारे हौसले टूटे नहीं चला कोई हथकंडा
👉🏻 अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचनें वालें माफियाओं की तोड़ी कमर कोतवाल साहब की कार्रवाई के चलते अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के मंसूबे पर फिरा पानी नहीं चली कोई जुगाड़ बाजी, कोतवाल साहब के सराहनीय कार्यो से क्षेत्र की जनता हुई अति प्रसन्न 
कोतवाल साहब बने अपराधियों के सिंघम"....👺
कोतवाल अरुण कुमार सिंह के पास कोई फरियादी जाता है, तो कोतवाल साहब उसकी समस्या का निस्तारण कर विधिक कार्यवाही करते हैं "अच्छा लगता है जब कोई पुलिस अफसर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें......
पुलिस जनता की मित्र है.... कोतवाल अरुण कुमार सिंह निघासन

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने