जौनपुर। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का 45 लोगों ने उठाया लाभ


हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता अभियान 

कुल 81 गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने का लक्ष्य. 5 गाँव मे हो चुका कैंप 

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने वाली संस्था हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट द्वारा बृहस्पतिवार को गांव भीखपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहता है और उनको स्वास्थ्य शिविर लगाकर विभिन्न रोगों की जांच करने के बाद उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं। इसी क्रम में जिला स्तरीय सहयोग से 81 गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है और उसी क्रम में भीखपुर गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और बीपी, शुगर,ब्लड प्रेशर एसपीओ2 की जांच 45 लोगों की गई व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की गई। वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार सुधाकर दुबे ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है ताकि लोग स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान गठिया, ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज के मरीज़ ज्यादा देखने को मिले। इस दौरान ग्राम प्रधान हिरावती रामचंद्र, बी पी यादव, दिनेश सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पुष्पा सिंह, मनीष त्रिपाठी व तेजस दुबे सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने