राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।।उप निरीक्षक अरविंद पूनिया की टीम द्वारा तीन अंतरराष्ट्रीय गैंग के लुटेरों से हुई मुठभेड़
बरसाना पुलिस   को मिली बड़ी सफलता 03 अन्तर्राज्यीय गैंग के शातिर किस्म के लूटेरों को बाद पुलिस मुठभेढ (जिसमे एक अभियुक्त घायल ) मय लूटे हुए सामान के ( 01 अदद लूटी हुई मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स, एक अदद लूटा हुआ सैमसंग एंड्रोइड मोबाइल फोन) व एक चोरी की मोटरसाइकिल स्पलैण्डर व 03 अदद तमंचा ( दो 315 बोर व 01 अदद12 बोर ) मय 05 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
दिनांक 16/03/2023 को बरसाना पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अभी कुछ दिन पहले गोवर्धन छाता रोड पर जिन बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी वही तीन बदमाश मय लूटी हुई मोटरसाइकिल के नरी सेमरी से जंगल के रास्ते होते हुए सहार की तरफ जाने वाले हैं। जो आज पुनः किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुऐ बरसाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम नरी की तरफ से मैप कालौनी की तरफ आने वाले कच्चे रास्ते पर चैकिंग की जाने लगी कुछ ही समय बाद नरी की तरफ से दो मोटरसाइकिलो की लाईट आती हुई दिखाई दी। जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्ति अचानक पुलिसवालो को सामने देखकर अपने आप को पुलिस से घिरा देख मोटरसाईकिल को मोडकर वापस भागने का प्रयास करने लगे, इसी हडबडाहट में मोटरसाईकिल असन्तुलित होकर फिसल कर गिर गई तथा दोनो मोटरसाइकिल सवार तीनों बदमाश भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे जवाबी कार्यवाही मे पुलिस पार्टी द्वारा भी फायर की गयी जिसमें एक बदमाश रामकिशन पुत्र देवी सिंह नि0 ग्राम सयारा थाना शेरगढ जिला मथुरा (घायल अवस्था में) तथा अन्य दो बदमाश घनश्याम पुत्र छिंगा उर्फ छंगा उर्फ भगवान सिंह नि0 देवीपुरा थाना हाईवे जिला मथुरा व कृष्णा पुत्र हुकम सिंह नि0 देवीपुरा थाना हाईवे जिला मथुरा को समय करीब 18.50 बजे पुलिस हिरासत लिया गया। पूछताछ में तीनों बदमाश ने एक स्वर में बताया कि हम तीनों मिलकर चोरी व लूट करते है हम से मिली यह एचएफ डिसक्स मोटरसाइकिल व सैमसंग का मोवाईल जिसे हमने दिनांक 23/02/2023 को छाता गोवर्धन रोड पर वैकमेट कम्पनी से ड्यूटी कर लौट रहे व्यक्ति से साखी सेव सहार के बीच में लूटे थे तथा यह दूसरी स्पलैण्डर मोटरसाइकिल हमने मथुरा से चोरी की थी। आज हम लोग पुनः लूट की घटना करने के लिये गोवर्धन रोड की तरफ जा रहे थे। परन्तु रास्ते में अचानक आप लोगों को खड़ा देख अपने बचाव में फायर करते हुए भागने का प्रयास कर किया। परन्तु आपने पकड लिया। घायल अभियुक्त रामकिशन उपरोक्त को वास्ते उपचार सीएचसी बरसाना में ले जाया गया। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने