शैक्षिक महासंघ के ब्लाक इकाई रेहराबाजार ने स्वामी बिबेकानंद और सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य मे कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन
रेहराबाजार /बलरामपुर
स्थानीय बिकास खण्ड के बी आर सी परिसर मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक इकाई रेहराबाजार ने स्वामी बिबेकानंद और सुभाष चंद्र बोस का जयन्ती के उपलक्ष्य मे ,,कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन संगठन के शिक्षको ने किया , जिसमे मुख्य अतिथि आर एस एस के बिभाग प्रचारक सुरजीत ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अच्छे समाज का निर्माता है मानव जीवन शिक्षा के बिना अधूरा है शिक्षको को ईमानदारी से कर्तव्यो का निर्वन करना चाहिए , जव अच्छा समाज व शिक्षित होगा तभी राष्ट्र का बिकास होगा ,कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरवस्ती जी के चित्र व सुभाष चंद्र बोस ,स्वामी बिबेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर ,माँ सरवस्ती की बंदना कर शुभारम्भ किया गया , कार्यशाला को संबोधित करते हुए आयोजक ब्लाक अध्यक्ष पीयूश दिबेदी ने कहा कि शिक्षा से ही स्वामीबिबेकानंद जी ने देश का परचम पूर बिश्व मे लहराया है ,वही सुभाष चंद बोस के काबिलियत का अंग्रेजो ने लोहा माना था ,शिक्षक अपने हुनर से शशक्त देश मजबूत देश के निर्माण मे सहयोग करता है हमेशा अपने कर्तव्यो का निर्वन करना चाहिए ,कार्यशाला को फूलचंद ,ओमप्रकाश ,बिकास कान्त पाण्डेय ,ओम प्रकाश ,चंद्रधर पाठक , बंशराज आदि ने अपने बिचार रखे ,इस अवसर पर गौरवसिंह ,आनंद गुप्ता ,बिनोद वर्मा ,अनिल ,सतीश सिंह ,आदि तमाम शिक्षक मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know