देश के विकास में अहम भूमिका निभायेगा उत्तर प्रदेश का बजट : संदीप उपाध्याय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समग्र विकास की अवधारणा को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश का बजट वित्तमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया गया इस बार के बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान को लेकर दृढ़संकल्पित अवधारणा की छाप दिख रहा है हाल ही यूपी में निवेश को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में मेगा शो आयोजित किए गए जिसका परिणाम भी सकारात्मक रहा है प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर उद्योगपति, व्यापारी आगे आए हैं । इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अमूल चूल सुधार होने और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बजट में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं हेतु बजट के प्रावधान के साथ नये तबकों के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रावधान किया गया है। बजट में शिक्षा पर खास फोकस करते हुए मॉं विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय, मॉं पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, 14 नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना, मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की शुरुआत करने की घोषणा की गई है। पीएम श्री योजना, संस्कृत विद्यालय पर फोकस करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। कृषि पर फोकस करते हुए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना , नेशनल क्राप इंस्योरेंस, श्री अन्न अर्थात मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स पुनरूद्धार कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के लिए भारी भरकम बजट की व्यवस्था की गई है । युवाओं को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण, आईटी स्टार्टअप, वस्त्र उद्योग, कौशल विकास मिशन योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करने, युवा अधिवक्ताओं हेतु किताब पत्रिका खरीदने के लिए आर्थिक सहायता सहित तमाम प्रावधान बजट में किये गये है। शहरों के विस्तारीकरण, आकांक्षी नगर योजना, नये शहरों के विकास सहित वाराणसी, गोरखपुर मेट्रो को पूरा करने का प्रावधान किया गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बजट में पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, लोक कल्याणकारी योजानाओं के संचालन, आर्थिक मोर्चे पर प्रदेश में नये उद्योग धंधों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया गया है। झांसी व चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना के साथ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने की योजना सराहनीय है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के साथ डिफेंस कारीडोर परियोजना सामरिक दृष्टि से खास महत्व रखती है। यूपी में पर्यटन संस्कृति पर विशेष ध्यान देते हुए आध्यात्मिक गलियारे के रूप में गोरखपुर-देवीपाटन-डुमरियागंज , जेवर दादरी सिकंदराबाद नोएडा-खुर्जा बांदा गलियारा, गोवर्धन, अयोध्या, नैमिषारण्य, प्रयागराज, बटेश्वर धाम, शक्ति पीठ मॉं शाकुम्भरी देवी, शुकतीर्थ, बौद्ध परिपथ का सौंदर्यीकर विकास का कार्य किया जायेगा। पहली बार इको टूरिज्म युवा पर्यटन को भी बढ़ाने पर जोर दिये जाने की बात कही गई है।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know