जौनपुर। प्रतिस्पर्धात्मक विकास को प्रेरित करता है खेल- शैलेंद्र तिवारी
खुटहन,जौनपुर। आर एस दुबे सेंट्रल एकेडमी, तिलवारी द्वारा आयोजित इंफिनिट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले जा रहे इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि एबीएसए शैलेंद्र तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन और परस्पर स्वस्थ संबंधों के लिए खेलों का बहुत महत्व है, खेल हमारे जीवन का अद्भुत और अभिन्न अंग है, जीवन की सभी गतिविधियों में खेल-भावना आवश्यक है ।
उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीम को पुरस्कार व टॉफी और मेडल प्रदान करते उनका उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सभी को खेलने के लिए हर दिन कुछ समय अलग रखना चाहिए, स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के साथ बेहतर ध्यान केंद्रित करके खेल आपको अध्ययन करने में भी मदद करेंगे। प्रबंधक सुभाष चंद्र दुबे ने अतिथियों का स्वागत और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुधीर छेत्री, डॉ सुभाष चंद्र पांडे, डॉ बाबूराम तिवारी श्री सतीश तिवारी, डॉक्टर प्रमोद मिश्रा,डॉ विजय शंकर तिवारी, दयाशंकर तिवारी,श्रवण तिवारी, विवेक दुबे, उमाशंकर तिवारी, प्रधान संदीप पाठक, मदन पाठक, रामलाल पाठक, दीपक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know