विधायक सुभाष त्रिपाठी की अध्यक्षता में सीएचसी पयागपुर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न
राम कुमार यादव
पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने बताया की शासन के निर्देशों पर संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म को लेकर समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने लिंग अनुपात को सामान्य रखने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने लैंगिक समानता महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करने बालिकाओं के अस्तित्व और संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा बालिका को शिक्षित स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से सोमवार देर शाम सीएचसी पयागपुर पर वंशिका नूरपुर, काव्या भूपगंज,नैन्सी मसूदपुर,काजल,तबस्सुम काशिजोत, हर्षिता अमीनपुर, प्रिंशी सचौली,मानवी पयागपुर समेत 15 कन्याओं का जन्मोत्सव माननीय विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें उनके द्वारा बालिकाओं को वस्त्र मिष्ठान भेंट उनका माल्यार्पण कर व केक काटकर मनाया गया इस दौरान विधायक त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही इससे सम्बंधित कार्यक्रम व योजनाओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन बीपीएम सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने किया इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह,निशंक त्रिपाठी, उमाशंकर तिवारी,बसन्त सिंह योगेंद्र सिंह प्रदीप त्रिपाठी बिरला पंडित पंकज शुक्ल हिमांशु अशोक मिश्रा रमेश चन्द्र कपीश सिंह आनन्द शुक्ल अन्य लाभार्थी गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know