राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। प्राथमिक विद्यालय सिहोरा द्वितीय में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश और राया नगरपंचायत के पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस अवसर पर विधायक पूरनप्रकाश ने बच्चों के द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी किसी कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के बराबर होंगे। पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा ने प्रधानाध्यापिका रश्मि शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि अन्य प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को भी इन से प्रेरणा लेते हुए अपने विद्यालय का इन्हीं के विद्यालय की तरह कायाकल्प और बच्चों को सुसंस्कृत व निपुण बनाने में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश-भक्ति, ब्रजकला, होली से संबंधित अनेक प्रस्तुतियां दी गई। राजीव पचौरी, मुकेश अग्रवाल, शिवकुमार एसआरजी, पूजा चौधरी राज्य पुरस्कर प्राप्त शिक्षिका, नीलम गौड़, भावना, हरीश चौधरी, गोवर्धन दास गुप्ता, हरिओम सारस्वत, अनिल कुमार वर्मा, मुकेश कुमार सारस्वत, जानकी प्रसाद ओम प्रकाश, पूनम शर्मा, दीप्ति शर्मा, सुलेखा, दीपशिखा वर्मा, गीता देवी, आशा देवी, प्रमोद वर्मा, तीर्थ मोहन सारस्वत, पूनम मुद्गल, वीणा यादव, चमेली देवी के प्रिंसिपल राम प्रकाश, एसएमसी अध्यक्ष विजय सिंह, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, देव इंस्टीट्यूट के संस्थापक देवी चरण सिंह और नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know