शासन ने नगर पालिका परिषद उतरौला में कान्हा गौशाला निर्माण के लिए एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए की दी मंजूरी
उतरौला बलरामपुर
शासन ने नगर पालिका परिषद उतरौला में कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए की मंजूरी दी है। इसके लिए नगर पालिका परिषद उतरौला को कान्हा गौशाला निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। शासन के निर्देश को देखते हुए नगर पालिका परिषद उतरौला ने एसडीएम उतरौला को पत्र लिखकर गौशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है।
नगर क्षेत्र में बढ़ते गौवंश व आवारा गौवंश को देखते हुए उनके पालन के लिए शासन ने नगर पालिका परिषद उतरौला में कान्हा गौशाला के निर्माण की मंजूरी दी है। इसके निर्माण के लिए शासन ने एक करोड़ पैंसठ लाख रुपए की मंजूरी दी है। इस कान्हा गौशाला में लगभग पांच सौ गौवंश रखें जायेगे। कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए शासन ने परिषद से सौ मीटर लम्बा व पैंसठ मीटर चौड़ा जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद उतरौला ने एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा को पत्र लिखकर इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। नगर पालिका परिषद उतरौला के वरिष्ठ लिपिक नीरज कुमार ने बताया कि नगर में कान्हा गौशाला के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन नहीं है। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम उतरौला को जमीन की तलाश के लिए पत्र लिखा गया है। नगर पालिका परिषद उतरौला के पत्र पर तहसील प्रशासन जमीन की तलाश कर रहा है। तहसील प्रशासन से जमीन उपलब्ध होते ही इसकी सूचना शासन को भेज दी जाएगी। शासन से इस जमीं पर कान्हा गौशाला के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know