जौनपुर। प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर चलाया गया अभियान 

जौनपुर। जनपद के तहसील मछलीशहर के नगर पंचायत मछलीशहर द्वारा नगर में पॉलिथिन छापेमारी अभियान चलाया गया। 

बताते चलें कि अभियान की शुरुआत सब्जी मंडी, पुरानी बाजार, सराय, मंगल बाजार आदि मोहल्लों में किया गया। जिसमें कुल 6000 रुपए जुर्माना भी वसूल कर नगर पंचायत कोष में जमा कराया गया। साथ ही पुरानी बाजार में किए गए अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर मौके पर आम जनमानस को बताया गया। बताते चले कि छापेमारी अभियान में अधिशाशी अधिकारी बृजकिशोर गौड़, प्रवेश सिंह,मनोज कुमार चौरसिया, अमृतलाल,मोहम्मद एहतेशाम, अजय,राजेश, अफजल,आदि लोग थे। अधिशासी अधिकारी ने सभी मोहल्ले वासियों को बताया कि पॉलिथिन का प्रयोग बिलकुल बंद कर दे, अगर कोई भी दुकानदार या व्यापारी पालीथीन का प्रयोग या बेचते बेचते हुए पकड़ा गया तो जुर्माना के साथ साथ उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने