✍️
आयकर बचत के लिए पीएलआई अपनाएं : पी के सिंह
◆ नवनियुक्त प्राइमरी अध्यापक को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा: पी के सिंह

◆ पीएलआई सभी बीमा कम्पनियों से बेहतर:पी के सिंह

◆ अब स्नातक व डिप्लोमा डिग्री धारक भी पायेंगे पीएलआई का लाभ

मण्डल के सभी डाकघरों में दो दिवसीय डाक जीवन बीमा महाअभियान शुरू पहले दिन ही 6 करोड़ से अधिक की पॉलिसी ग्राहकों ने अपनाया । अयोध्या प्रधान डाकघर में विशेष काउन्टर की व्यवस्था किया गया । भारत सरकार की गारंटीशुदा पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को अब डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेशनल डिग्री धारक, मैनेंजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड एंकाउटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकर समेत उन सभी कंपनियों के लोग खरीद सकते हैं, जिनकी कंपनी बीएसई या एनएसई में लिस्टेड है लेकिन सरकार ने अब इसका दायरा बढाते हुए स्नातक, डिप्लोमा डिग्री धारक को भी इस डाक जीवन बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं । इस दौरान भारत सरकार की डाक जीवन बीमा योजना से आयकर रिटर्न दाखिल करने के उद्देश्य से नवनियुक्त प्राइमरी अध्यापक व अन्य अध्यापकों ने सर्वाधिक पालिसी का लाभ लिया । इस दौरान अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने बताया नवनियुक्त प्राइमरी अध्यापक, पुलिस कर्मियों को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा है । साथ ही बताया कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके. साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है. यही नहीं इस पर बोनस भी ज्यादा मिलता है । पहले इसे सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे । लेकिन अब वकील, इंजीनियर डॉक्टर के साथ साथ स्नातक एवं डिप्लोमा डिग्री धारक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं । इस योजना को समझते हुए कहा कि हम वकील, इंजीनियर डॉक्टर के साथ साथ स्नातक एवं डिप्लोमा डिग्री धारक के भविष्य की सुरक्षा को सवारने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहे हैं



✍️
अयोध्या।
अयोध्या बसखारी फोरलेन बाईपास मार्ग के निर्माण को लेकर नगर का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल त्रिपाठी की अगुवाई में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह से मिला प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि फोरलेन बाईपास मार्ग का निर्माण तमसा नदी के तटबंध को लेकर कराया जाए जिससे 200 से अधिक परिवारों को उजड़ने से बचाया जा सके सांसद लल्लू सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके भारतीय से दूरभाष पर वार्ता की वार्ता के बाद अधीक्षण अभियंता ने प्रति मंडल को आश्वासन दिया कि जहां तक संभव हो हो सके रिहायशी मकानों में रह रहे परिवारों को झड़ने से बताया जाएगा हालांकि प्रत्येक मंडल को लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया 
इस संदर्भ में सांसद लल्लू सिंह ने बाढ़ खंड सिंचाई विभाग अधिकारियों से भी दूरभाष पर वार्ता की बाढ़ खंड के अधिकारियों ने सांसद को अवगत कराया कि बाढ़ खंड के सिंचाई विभाग के अधिकारी  अधिकारी ने सांसद को बताया कि उन्हें लोक निर्माण विभाग द्वारा पत्र जारी किया गया जो विभाग को प्राप्त हो चुका है बाढ़ खंड विभाग द्वारा एनओसी जारी करने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है 
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके भारतीय ने कहा कि अर्ध नगरीय क्षेत्र में भी उनके चिन्हित करने का कार्य द्वारा किया जाएगा और  भूमि चिन्हित कर लाल झंडी गाड़ी जाएगी 
अधीक्षण अभियंता श्री भारतीय ने कहा कि बाढ़ खंड सिंचाई विभाग से एनओसी मिलने के बाद  यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी 
अधीक्षण अभियंता ने एलाइनमेंट परिवर्तन कर मार्ग को सीधा करने की भी बात कही इस प्रक्रिया से आज नगरीय क्षेत्र के उत्तर लगभग 200 से अधिक मकान उजड़ने से बच जाएंगे गौरतलब हो कि बाढ़ खंड का एनओसी ना मिलने के कारण यह प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ रही है प्रतिनिधिमंडल में कन्हैयालाल त्रिपाठी शिवपूजन सिंह डॉ आर्यन विश्वकर्मा डॉक्टर प्रखर सिंह श्रीमती देवी आनंद सिंह फौजदार रामबचन वर्मा अशोक चौरसिया रामपाल निषाद अशोक सिंह हु बराज वर्मा रणजीत सिंह उर्फ गब्बर जितेंद्र जैस्वाल दिनेश मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे


✍️
प्रेस विज्ञप्ति 
अवध विवि द्वारा माधवपुर में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिलाओं में पाई गई कैल्सियम की कमी

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केन्द्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा महिला विस्तार गतिविधि के अंतर्गत गाँव माधवपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 दीपशिखा चैधरी ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें 40 महिलाओं की हड्डियों का सघनता परीक्षण किया गया। इसमें 15 से 55 आयु वर्ग की महिलाओं में कैल्शियम की कमी पाई गई। स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में डाॅ0 दीपशिखा ने महिलाओं को बताया कि बढ़ती उम्र के कारण शरीर की हड्डियां में सघनता की कमी होने लगती है। इससे महिलाओं को दैनिक कार्यों में कई परेशानियां होती है। महिलाओं को हड्डियां की सघनता के लिए भोजन की मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फेट, विटामिन डी, दूध, फल, सब्जियाँ अंकुरित सलाद को भोजन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महिलाओं में विटामिन डी कमी पाई जा रही है। इसकी पूर्ति के लिए अंडा व दूध एक अच्छा स्रोत माना गया है। हफ्ते में दो या तीन दिन 15 मिनट धूप लेने से कैल्शियम के साथ विटामिन डी की कमी पूरा किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ0 दीपशिखा ने बताया कि दूध की चाय की जगह तुलसी, गुड़, तेजपत्ता, दालचीनी से निर्मित काली चाय स्वास्थ्य के लिए हितकारी है। इसके अलावा महिलाओं को समय≤ पर हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी।

      कार्यक्रम में महिला अध्ययन केन्द्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने स्वागत उद्बोधन में ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर निधि प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, वल्लभी तिवारी, ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा सहित ग्राम की बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने