अयोध्या 15 फरवरी 2023ः-आगामी चैत्र रामनवमी मेला 2023 को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में दिनांक 16 फरवरी 2023 को सांय 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। मेला के दौरान कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी द्वारा की जा रही व्यवस्था तथा फोर्स की तैनाती आदि की जानकारी दी जायेगी। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने मेला की सम्पूर्ण व्यवस्था से जुड़े अधिकारियो को अपने विभाग के कार्ययोजना बिन्दुवार के साथ स्वंय बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये है। बैठक में नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीकारी डा. अजय राजा, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अयोध्या, पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधीकारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड-3 लोक निर्माण विभाग, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा सहित सिचाई, बाढ़ खण्ड, नलकूप, जल निगम, परियोजना प्रबन्धक जल निगम, परियोजना प्रबंधक राजकीय निर्माण निगम, अधिशाषी अभियन्ता अयोध्या विकास प्रधिकरण, स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन अयोध्या कैन्ट एवं अयोध्या, थानाध्यक्ष जीआरपी अयोध्या, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत छावनी परिषद, अध्यक्ष सुलभ इंटर नेशनल, उप निदेशक पर्यटन, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उप निदेशक सूचना को बैठक में आमंत्रित किया गया है।
------------------------------------------------------

अयोध्या 15 फरवरी 2023ः-जनपद के 133 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होगी संपन्न। 
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 133 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 16 फरवरी 2023 से दिनांक 4 मार्च 2023 तक (समय प्रातः 8 बजे से पूर्वाहन 11ः15 बजे तक एवं अपराहन 2 बजे से सायं 5ः15 बजे तक) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षायें आयोजित होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 44741 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 41815 परीक्षार्थी कुल 86556 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। 
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी परीक्षाकेंद्रों पर नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, इस हेतु सभी परीक्षा केंद्र को 6 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित कर सभी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ही सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पढ़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। इसी के साथ ही फ्लाइंग स्काॅड भी परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहेगी तथा पर्याप्त संख्या में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। 
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी परीक्षाकेंद्रों पर प्रत्येक दशा में नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने