थानाध्यक्ष का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन, 




 वन्दना शर्मा ने रामदरबार का स्मृति चिन्ह भेट कर दी विदाई


राम कुमार यादव


बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट) थाना नवाबगंज में थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रामसमुझ प्रभाकर  का स्थानांतरण होने पर थाना में मौजूद पुलिस कर्मीयों और प्रधान, प्रधान प्रतिनिधियों, समाजसेवी, पत्रकार,सहित विदाई समारोह में आयोजित हो कर उन्हें विदाई दी।और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। समाजसेवी (पत्रकार) धिरेंदर कुमार शर्मा ने शाल भेंट किया तथा नन्ही-सी बिटियां वंदना शर्मा ने रामदरबार के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया व विदाई में मौजूद लोगों ने फूल मालाओं के  साथ विदाई किया। प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर ने कहा पुलिस की नौकरी में स्थानांतरण एक आम प्रक्रिया है उन्होंने कहा कि थाने में तैनात उप निरीक्षकों व समस्त पुलिस कर्मियों ने हमारा पूर्ण सहयोग किया तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करते हुए कानून का राज कायम करने में पुलिस प्रशासन की मदद की।


 उन्होने कहा कि पुलिस की नौकरी में आना जाना लगा रहता है आप अपनी सकारात्मक सोच से जनता के हितों में कार्य करते रहें और गरीब असहाय लोगों की मदद कर न्याय करें व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। पुलिस के सम्मान तथा हितों के लिए हमने हमेशा कार्य किया है।  इस अवसर पर समतलिया चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सोनकर नवाबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक वेद राम यादव आरक्षी आजाद सिंह ,राधेश्याम वर्मा ,तथा गणमान्य व्यक्तियों में ग्राम प्रधान प्रतिदिन नवाबगंज बेचेलाल जयसवाल ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनगर सेमरा रिंकू सिंह ,ग्राम प्रधान रहीम नगर धोबाही अतुल कुमार सिंह ,ग्राम प्रधान नसरुद्दीन तकम्मस खान  भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, जाकिर ,अकील सिद्दीकी ,संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने