जौनपुर। पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा घायल, गिरफ्तार

थाना मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर व मीरगंज की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ 

एक शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा घायल/गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल व 4400 रुपया नकद बरामद

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर और मीरगंज की संयुक्त टीम ने गुरुवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरफ्तार किया है हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल। 

पुलिस के मुताबिक डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व अतर सिंह, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में दिनांक 22/2302/2023 की रात्रि थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर नीभापुर रेलवे क्रासिंग के आगे चेकिंग कर रहे थे कि उसी समय प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व थानाध्यक्ष मीरगंज अपनी-अपनी टीम के साथ आए और अपराध व अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा होने लगी कि मुखबीर खास से सूचना मिली कि दिनांक 19/02/2023 को धरमपुर के पास महिला को घायल कर चैन लूटने वाले दोनों शातिर अपराधी एक सुपर स्प्लेन्डर मोटर साइकिल से जंघई से मुगरा बादशाहपुर की तरफ आ रहें हैं। सूचना पर पुलिस टीम अपने आपको छिपाते हुये जंघई की तरफ से आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगी कि थोड़ी ही देर में जंघई की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। नजदीक आने पर जैसे ही पुलिस टीम द्वारा उस मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया कि मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल को पुनः मोड़ते हुये पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। मोटर साइकिल सवारों का पुलिस टीम द्वारा करीब 200 मीटर तक पीछा किया गया कि मोटर साइकिल असन्तुलित हो जाने के कारण दोनो गिर गए। पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी एवं एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गई। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुये पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अतुल गौड़ पुत्र लहरी गौड़ निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़ बताया व एक अभियुक्त रात्रि में अंधेरे का लाभ लेते हुए भाग गया। जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो भागने वाले अभियुक्त का नाम सत्यम तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी रामपुर कला (भाट का पूरा) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर बताया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी चैन को बेंचने के बाद मिला हिस्से का पैसा नगद 4400 रुपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-अतुल गौड़ पुत्र लहरी गौड़ निवासी भूपियामऊ डिहवा थाना कोतवाली सिटी जनपद प्रतापगढ़। गिरफ्तारी करने वाली टीम में विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय हमराह, किशोर कुमार चौबे, प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर जौनपुर मय हमराह,बृजेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष थाना मीरगंज जौनपुर मय हमराह, संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सतहरिया थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने