जौनपुर। सारे उपक्रमो के केंद्र में हैं ये बच्चे- गोरखनाथ पटेल

बरसठी,जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बरसठी में अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर प्रथम में एक कक्षीय भवन की भूमि पूजन किया। उद्योगपति  अशोक सिंह के द्वारा विद्यालय को एक कक्षीय भवन अनुदान देने पर उनकी प्रशंसा करते हुए समाज के अन्य लोगो से भी ऐसे सामुदायिक सहभागिता पूर्ण कार्यो में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि जौनपुर एक ऐतिहासिक भूमि रहा है जहाँ के सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि अप्रैल में नए सत्र का नामांकन मेला भी इसी विद्यालय से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमे अमर शहीद बलिदानी  चद्रशेखर आजाद का अनुकरण करते हुए देश सेवा व समाज सेवा का बीड़ा उठाना चाहिए। उद्योगपति अशोक सिंह ने कहा कि मेरा उद्देश्य अपने गांव को एक अलग पहचान दिलाना है विद्यालय ही किसी गाँव की बिरवान होता है और अच्छे देश के लिए अच्छे नागरिक होना जरूरी है और अच्छे नागरिक के लिए अच्छे विद्यालय का होना जरूरी है। इसीलिए मैं अपने गांव की विकास में हर सम्भव मदद करना चाहता हूं। पूर्व प्रमुख देवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी सक्षम लोगों को आगे आकर अपने गांव के विद्यालयों में विकास कार्यो में योगदान देना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बच्चे को निपुण बनाना है और विद्यालय का विकास ऐसे ही सामुदायिक सहभागिता से संम्भव है और ऐसे दानवीरों का हमें स्वागत करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने किया। कार्यक्रम में अरुण यादव, जज सिंह अन्ना ,शिव प्रकाश सिंह अखिलेश तिवारी मनोज सिंह ,सभाजीत यादव ,लाल बहादुर यादव विवेक शुक्ल अंजनी पाठक विनय पाण्डेय विशाल सिंह विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। अंत मे प्रधानाध्यापक विनोद पाण्डेय ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने