गुरुवार को देर रात किंधौरा गांव के मजरे बघमरवा निवासी दीपक सिंह पुत्र कप्तान सिंह की क्षत-विक्षत लाश गांव के बगल खेत में मिली। मृतक के भाई रोहित सिंह का आरोप है कि उनका भाई 6 तारीख को दिल्ली से गांव आया था। 7 तारीख को वह गांव में ही चल रही भागवत कथा सुनने के लिए निकला। इस दौरान उसके पास एक फोन भी आया था। तब से उसका पता नहीं चल सका। परिजनों ने 8 तारीख को तरबगंज थाने में दीपक के गायब होने की तहरीर दी। पुलिस पहले आनाकानी करती रही फिर देर रात गुमशुदगी दर्ज कर ली। लेकिन कार्रवाई नहीं की। पीड़ित भाई रोहित सिंह और उनके पिता स्थानीय थाने के चक्कर काटते हैं लेकिन स्थानीय पुलिस मामले को टालती रही। पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय थाना प्रभारी उनसे ही अभद्रता करते रहे। गुरुवार को गांव के बगल दीपक की क्षत-विक्षत लाश मिली। रात में लगभग 3 बजे पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवा दिया। मृतक के भाई रोहित सिंह की तहरीर पर गांव के ही अमित तिवारी सुमित तिवारी तथा बबीता के विरुद्ध हत्या का मुकदमा भी पुलिस ने पंजीकृत कर लिया। किंतु आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। शव के पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने तरबगंज थाना के गेट के सामने दीपक के शव को रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर एसडीएम शत्रुघ्न पाठक और क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी लोगों को समझाने बुझाने में जुटे हैं।
गोंडा_ युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया विरोध।
Prashantsurendramiehragonda
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know