जंगली हाथियों ने राहगीर को उतारा मौत के घाट




बहराइच।  जनपद के कतर्नियाघाट रेंज के भरथा पुर गाँव निवासी  ग्रामीण कतर्नियाघाट से अपने गाँव भरथा पुर लौट रहा था। जिसे जंगली हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। छतिविछत शव को वन विभाग और पुलिस ने  बरामद कर लिया है। वहीं कतर्निया घाट रेंज में लगातार बढ़ता जा रहा हाथियों का हमला 
कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भरथा पुर गांव निवासी पंकज उर्फ छोटेलाल पुत्र जगन्नाथ उम्र 26 पर हमला कर जंगली हाथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि युवक कतर्नियाघाट से भरथापुर अपने घर लौट रहा था। तभी गाँव के समीप हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का छतिविछत शव परिवारीजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने गाँव के समीप बरामद किया है। घटना की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार को दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया। जहाँ वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क किया है। वहीं हाथियों का हमला कतर्नियाघाट के जंगलों में बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर गश्त बढ़ाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो दिन पूर्व जंगली हाथियों ने ट्रांस गेरुआ के जंगल में ही गश्त के दौरान वन रक्षक अजय सिंह पर हमला कर दिया था। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने