*बच्चों के भविष्य से खेल रहे हैं शिक्षा माफिया*
*कोचिंग सेंटर के जरिए होती है वसूली*
*मांगी गई धनराशि न देने पर विद्यार्थी की छूटी परीक्षा*
अयोध्या। शिक्षण प्रणाली माफिया के चंगुल से छूटने का नाम नहीं ले रही है। नौनिहाल बच्चों के साथ उनके भविष्य की चिंता ना करते हुए खिलवाड़ किया जा रहा है। मांगी गई धनराशि न दे पाने पर प्रवेश पत्र भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे उनकी परीक्षाएं छूट जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उभय कुमार तिवारी थाना तारुन के रामपुर भगन स्थित वीनस इंटर कॉलेज के कक्षा 12 का संस्थागत छात्र है। उसकी हिंदी विषय की परीक्षा बीते गुरुवार को द्वितीय पाली में होनी थी परंतु विद्यालय व सन राइज कोचिंग प्रबंधक की मिलीभगत से उसका प्रवेश पत्र न मिल पाने के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाया। छात्र उभय कुमार तिवारी ने बताया कि जब वह अपना प्रवेश पत्र लेने कॉलेज गया तो वहां से बताया गया कि आपका प्रवेश पत्र सन राइज कोचिंग के प्रबंधक सत्यम बारी ले गए हैं। छात्र जब कोचिंग के प्रबंधक सत्यम बारी के पास गया तो उन्होंने कहा कि पहले 6 हजार रुपये दे जाओ तभी प्रवेश पत्र मिलेगा। जब छात्र ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मेरी व्यवस्था है। बिना पैसा दिए परीक्षा नहीं दे पाओगे और गालियां देते हुए छात्र उभय कुमार तिवारी को भगा दिया। छात्र ने बताया कि वह कोचिंग सेंटर का छात्र भी नहीं है।जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या से जब शिकायत की गई तो उन्होंने विद्यालय से प्रवेश पत्र निर्गत कराया। प्रकरण की लिखित शिकायत थाना तारुन व जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है। प्रकरण को उप जिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत कुमार ने संज्ञान में लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है और कहा कि ऐसा कृत्य गैर कानूनी है जिन्होंने भी ऐसा कार्य किया है उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know