औरैया // पुनरीक्षण अभियान में नए मतदाता के रूप में दर्ज जिले के 13047 मतदाताओं को निर्वाचन विभाग क्यूआर कोड युक्त मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध करवाएगा क्वालिटी रिपोर्ट मिलने के बाद डाक द्वारा इन्हें मतदाताओं के घर भेजा जाएगा विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कई बार फर्जी मतदाता पहचान पत्र से वोट डालने की शिकायत आयोग को मिलती थी कई बार तो लोग मृतक के नाम पर भी लोग वोट डाल देते थे इससे मतदान बूथों पर विवाद की स्थिति आ जाती है इस पर अंकुश लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को क्यूआर कोड युक्त स्मार्ट पहचान पत्र देने की कवायद शुरू की है यह स्मार्ट पहचान पत्र एक ही बूूथ से जारी होगा क्यूआर कोड स्कैन करने पर मतदाता का बूथ, गांव, तहसील, पिनकोड व जिला आदि विवरण सामने आ जाएगा इससे अफसरों व सभी पार्टियों के एजेंटों की मौजूदगी में बूथ पर ही सही व गलत का निर्णय हो सकेगा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 13 हजार 637 है यह संख्या लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर बीते माह हुए पुनरीक्षण अभियान में जिलेभर से बढ़े 13047 नए मतदाताओं को लेकर है इन सभी मतदाताओं को प्लास्टिक कार्ड में छपा हुआ क्यूआर कोड वाला पहचान पत्र दिया जाएगा फॉर्म आठ पर संशोधन व फार्म छह पर गायब होने की सूचना देने वाले मतदाताओं को भी नया पहचान पत्र मिलेगा स्मार्ट पहचान कार्ड बूथ पर बीएलओ से नहीं बल्कि डाक के माध्यम से सीधे मतदाताओं को भेजा जाएगा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मुहैया कराया जाने वाला यह कार्ड चुनाव में फर्जी वोटिंग पर अंकुश लगाएगा।
औरैया :- पुनरीक्षण अभियान के बाद बने पहचान पत्रों की जांच क्यूआर कोड से होगी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know