जौनपुर। वैवाहिक समारोह में विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान स्वागत द्वार में हाई वोल्टेज विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार रात लगभग 11बजे की है। युवक की मौत से जहां शादी समारोह में मातम छा गया वहीं घटना की सूचना मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बघरवारा गांव निवासी रामभवन यादव (40) उक्त गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में गया था, रात में द्वारपूजा के समय स्वागत द्वार पर डीजे ले जाने के दौरान समस्या होने पर लोगों ने स्वागत द्वार को नीचे कर दिया। द्वारपूजा के उपरांत राम भवन यादव तीन अन्य लोगों के साथ स्वागत द्वार को खड़ा करने लगा, इसी दौरान स्वागत द्वार का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार में स्पर्श कर गया, लोहे की पाइप में बिजली का तेज करंट उतर जाने से जहां राम भवन बुरी तरह झुलस गया, जब कि अन्य तीनों लोग दूर जाकर गिरे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे लेकर इलाज के लिए शाहगंज अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हीं राम भवन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस दुखद घटना में जहां पत्नी का सुहाग उजड़ गया वहीं उसके दो छोटे बच्चों के सिर हमेशा के लिये पिता का साया उठ गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know