जलालपुर ,अंबेडकर नगर । उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के निर्देश पर मांगों को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए उप्र सरकार का पुतला दहन करना था। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवधारी यादव और संरक्षक संत प्रसाद पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया, नारेबाजी के बीच सरकार का पुतला दहन करने का प्रयास घंटे भर चली रस्साकशी के बीच प्रशासन की सक्रियता के चलते सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और कोतवाल संत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुतला छीन कर पुलिस द्वारा निष्फल कर दिया गया। अधिवक्ताओं को समझाने में प्रशासन कामयाब रहा, अधिवक्ताओं का प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।जलालपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवधारी यादव ने अपनी मांगो को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन की मांग थी की साठ साल से अधिक उम्र वालो को पेंशन दिया जाय, आयुष्मान कार्ड के तर्ज पर पाँच लाख तक का इलाज मुफ्त की सुविधा दी जाय, किसी आकस्मिक दुर्घटना के तहत मृत्यु होने पर पाँच लाख रूपया सहायता राशि सहित अन्य मांग को लेकर वकीलों द्वारा तहसील के अन्दर से गेट तक पद मार्च करते हुए जमकर नारेबाजी की ।
उप्र सरकार का पुतला दहन करने में अधिवक्ता रहे प्रशासन की सक्रियता के चलते असफल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know