राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।|वृंदावन शोध संस्थान, वृंदावन में आयोजित रामायण कांक्लेव के अंतर्गत ब्रज में रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन सिने अभिनेत्री मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राम सीता रूप सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दघेंटा बलदेव मथुरा के कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने नैतिक ,नैंसी द्वारा प्रतिभाग किया गया । तथा मोहक स्वरूप से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आकर्षण के केंद्र बिंदु बने विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश यादव ने कहा विद्यार्थियों का ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग अति आवश्यक है जिससे विद्यार्थियों में संस्कार तथा अपनी संस्कृति की समझ बढती है। राम एक ऐसा व्यक्तित्व है जो प्रत्येक व्यक्ति में समाए हुए हैं । प्रतीक विद्यार्थी में राम के गुणों का विकास हो इसके लिए विद्यार्थियों को उनके चरित्र और व्यक्तित्व से परिचित कराना अति आवश्यक है।
रूप सज्जा के अतिरिक्त संस्थान में राम के जीवन पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता नृत्य संगीत गायन आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।तीन दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know