भारतीय किसान क्रांति यूनियन के धरना प्रदर्शन के बाद मिल ने पिछले पेराई सत्र का बकाया किया भुगतान
उतरौला (बलरामपुर)
इटई मैदा स्थित चीनी मिल पर भारतीय किसान क्रांति यूनियन के धरना प्रदर्शन के बाद मिल ने पिछले पेराई सत्र का बकाया भुगतान कर दिया है। वर्तमान पेराई सत्र में खरीदे गए गन्ने के मूल्यों के रूप मे एक करोड़ 25 लाख रुपयों का भी भुगतान कर दिया गया है। बलरामपुर गन्ना समिति के सचिव अविनाश सिंह ने किसानों के पंचायत के बाद उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पेराई सत्र का कोई भी किसान का पैसा मिल पर देय नहीं है। चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना संजीव शर्मा ने कहा कि वर्तमान पेराई का भी पैसा समय पर देने के लिए मिल लगातार प्रयास कर रही है। किसानों ने पांच सूत्री अन्य मांगों का ज्ञापन तहसीलदार अवधेश कुमार को सौंपा। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष खलील शाह, भानु प्रताप सिंह, सतेंद्र दूबे, राजेश तिवारी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know