जौनपुर। कानून व्यवस्था हेतु किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास

कानून व्यवस्था बनाए रखने व बलवाइयों से निपटने के लिए जिला पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास

बलवाइयों पर की गई पानी की बौछार तथा छोडे गए अश्रु गैस के गोले

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस द्वारा जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने के लिए बलवा ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम मे पुलिस लाइन जौनपुर के परेड ग्रांउड पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में बलवा ड्रिल कराया गया। बलवा ड्रिल में जनपद के समस्त थानों से उ0नि0 व मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए, जिनके द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। बलवा ड्रिल करने वाले पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थानों पर बलवा ड्रिल कराया जाएगा। जिससे पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में कुल 09 पार्टियों ने हिस्सा लिया जिसमें 1. एल0आई0यू0 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैंस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. रिजर्व पार्टी 8. फस्ट ऐड 09. वीडियों ग्राफी की पार्टियों ने हिस्सा लिया। बलवा ड्रिल के दौरान जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने