रिपोर्ट शोभित अवस्थी
नारायण पब्लिक इंटर
कालेज जगदीशपुर के वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय की तीनों शाखाओं के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रमों की जीवंत प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया।विद्यालय प्रबन्धक ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।
विद्यालय की संस्थाओं की आधार शिला रखने बाले विद्यालय संस्थापक स्व रामशंकर वर्मा की जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने बाले वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय की जगदीशपुर, कुन्दौली और गोपामऊ की शाखाओं में अध्ययनरत बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।समारोह का आरम्भ सरस्वती वंदना से हुआ।जगदीशपुर की शाखा के बच्चों में अनिमेष,मानस मिश्रा,प्रणव,वैभव,अक्षत ने ,,यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक,, गाने पर प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।जगदीशपुर के ही बच्चों ने हर हर शम्भू,, क्लीन इंडिया,ग्रीन इंडिया,, सेव ट्री,सेव लाइफ,,पर मंचन करके समा बांध दिया। महिषासुर मर्दनी की प्रस्तुति में छात्रा वंशिता,,और निकिता ने मनोहारी प्रस्तुति दी।कुन्दौली के बच्चों नैंसी, स्नेहा, रागिनी, सोनम, रोली, इशिका,ने "देवा श्री गणेशा,, पर जीवंत प्रस्तुति दी।छात्र देवेंद्र,अक्षांस राज,ऋचा,समर्या खान ने पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब और "जय हो,,पर छात्र प्रभात, सुयश मिश्रा,सक्षम पांडेय, करन मिश्रा, रानू सिंह, अनुराग कुशवाहा, शिवा यादव की प्रस्तुतियों पर अभिवावकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। कजरा मोहब्बत बाला,, राजस्थानी कार्यक्रम कजलियों बना लूँ,, कोई मिल गया आदि कार्यक्रमों पर स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।विद्यालय प्रबन्धक अनिल वर्मा ने कहा कि विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो,बच्चे पढ़ लिख कर स्कूल,शिक्षकों और माता पिता का नाम ऊँचा करें यही विद्यालय परिवार की कामना होती है।वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रम बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं।प्रस्तुतियों के लिए कोरियोग्राफर की भूमिका प्रधानाचार्या प्रिया त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, आकांछा मिश्रा, पारुल,सरस्वती,मीनू,रीतू,संदीप मैम ने निभाई।प्रबन्धक पूर्व विधायक अनिल वर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।शिक्षक श्याम विहारी शुक्ला, रामकृपाल पांडेय,प्रज्ञा,रागिनी,सरिता,अमरीन खान,संगम आदि ने वार्षिकोत्सव समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई और व्यवस्थाएं संभाली। इस दौरान कमल वर्मा,हिमांशु वर्मा,पीयूष वर्मा,कौशल सिंह,महिपाल गौतम,डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव,आरिफ खान,आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know