वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में प्राथमिक विद्यालय नथईपुर कानूनगो के छात्र/छात्राओं ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ग्रामीणों को अभिभूत कर दिया
शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाज़ार के प्राथमिक विद्यालय नथईपुर कानूनगो में प्रधानाध्यापक इफ्तिखार अहमद, देवेंद्र सिंह के संयोजन में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमेश चंद तिवारी विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम वर्मा, देवता प्रसाद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्र गान,नफरत की लाठी, मुझे माफ करना, गोल गोल से नानी तक, सेठ के घर चोरी, चक दुम दुम, घर आ जा परदेसी, एक फौजी की कहानी, तिरंगा ऊँचा रहेगा, एक बटा दो, सर है हिमालय जिसका, मैया मोरी करै नित चोरी, ह्युमन पिरामिड, मेरी फूट जाएगी मटकी, मेरी फूट जाएगी मटकी आदि विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया
नौनिहालों ने जीवंत अभिनय से दर्शकों को कभी लोट पोट कर दिया तो कभी दर्शकों की आँखों को आँसू से तर कर दिया
मुख्य अतिथि रमेश चंद तिवारी विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम वर्मा, देवता प्रसाद तिवारी,प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर बृजानंद सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतीयों की खूब सराहना की
समापन पर अतिथियों ने विद्यालय के निपुण व विद्यालय में सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले आस्था, निहारिका, लक्ष्मी, जानवी ,अंजलि ,गरिमा, संजना, अंकित, अल्ताफ रजा, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद शैफ, अंशिका, विक्की शर्मा ,विक्की ,अमित यादव ,नवनीत ,अंशु, परविंद, दिव्यांशी , मोहम्मद कैफ, अल्तमस, शहजाद अली, नंदिनी ,लक्ष्मी शर्मा, महक, कोमल आदि छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में नीरज पांडेय, शशि मिश्रा,शिव दत्त,देवैंद्र सिंह, अन्नू, पोखराज, राजेश वर्मा, हरीश, फैजान खान,इफ्तिखार अहमद, इरशाद, रमेश कुमार,सुरेंद्र कुमार, असगर अली,शफीक अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know