राजकुमार गुप्ता
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात उस समय चीख-पुकार मच गई,जब नरेला दिल्ली से बिहार जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।बस पलटने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 6 को गंभीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।आनन-फानन मौके पर डीएम, एसएसपी,स्थानीय पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी पहुंच गए।फौरन एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था।नशे में होने की वजह से उसने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकरा पलट गई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know