राज्य सहकारी समितियों के निर्वाचन के लिए 29 मार्च को होगा मतदान
उतरौला बलरामपुर जिले मे राज्य सहकारी समितियों के निर्वाचन के लिए मतदान व उसके परिणाम की घोषणा आगामी 29 मार्च को होगा। इसकी जानकारी एडीओ सहकारिता विकास खण्ड उतरौला संतोष कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के निर्वाचन आयुक्त राजमणि पाण्डेय ने समस्त सहकारी समितियों के निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में समितियों के निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार समितियों के प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रदर्शन 22 मार्च, सूची पर आपत्ति 23 मार्च, आपत्ति निस्तारण न मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 24 मार्च को होगा। निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र का दाखिला 25 मार्च, नामांकन पत्र का परीक्षण 26 मार्च व नामांकन पत्र की वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन 27 मार्च को होगा। समितियों के सदस्यों का मतदान व मतगणना 29 मार्च को होने पर उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
निर्वाचन समितियों के सभापति, उपसभापति व अन्य समितियों को भेजें जाने वाले प्रतिनिधियो का चुनाव 31मार्च को होगा। इस दिन मतदाता सूची का प्रदर्शन, आपत्ति,उसका निस्तारण, नामांकन पत्र की वापसी, चुनाव चिन्ह का आवंटन व मतदान 31 मार्च को होने पर चुनाव परिणाम की घोषणा उसी दिन कर दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know