राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग-बैकुंठ नगर क्षेत्र स्थित श्रीदेवराहा बाबा योग निकेतन में सप्त दिवसीय होली महोत्सव 25 फरवरी से 3 मार्च 2023 पर्यंत आयोजित किया गया है।जिसमें श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अलावा भजन संध्या, फूलों व रंग-गुलाल की होली एवं संत-विप्र सम्मेलन आदि के कार्यक्रम होंगे।श्रीमद्भागवत कथा में व्यासपीठ से प्रख्यात भागवताचार्य महंत स्वामी शिवदत्त प्रपन्नाचार्य महाराज अपनी सुमधुर वाणी से भक्तों-श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि इस आयोजन का शुभारम्भ 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे श्रीमद्भागवत जी की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। तत्पश्चात दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक श्रीमद्भागवत की कथा कही जाएगी।3 मार्च को सायं 6 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या एवं फूलों की होली होगी।जिसमें ब्रज के कई प्रख्यात संत,धर्माचार्य व गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।इस आयोजन की मुख्य यजमान शारदा उपाध्याय व आस्था उपाध्याय (गाजीपुर) हैं।
होली महोत्सव के व्यवस्थापक राजा तिवारी ने सभी प्रभु भक्तों से इस आयोजन में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know